किड्स कैम्प पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव दिव्यांजलि २०२५ का आयोजन कम्यूनिटी सेन्टर अम्बेडकरपुरम कानपुर नगर में हुआ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री राकेश सचान ( कैबिनेट मंत्री) मुख्य अतिथि कल्याणपुर विधायिका नीलिमा कटियार (एम. एल. ए पूर्व राज्य मंत्री ने उद्घाटन किया जिसमें बच्चों नें बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया इसमें कक्षा यू.केजी के छात्र, छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, कक्षा सात और आठ के द्वारा सामूहिक गणेश वंदना इसके साथ-साथ अन्य कक्षाओं के छात्र एवं छात्राओं ने बहुत ही मन मोहक प्रस्तुतियां की हैं और मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया। प्रबंधक अरविंद कटियार जी ने सभी का धन्यवाद देते हुए स्कूल की उपलब्धियाँ बताई और भविष्य में स्कूल की योजनाओं के बारे में बताया और विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कटियार जी ने सभी आगन्तुक अतिथियों अभिभावकों और कार्यकम में आए हुए लोगों को धन्यवाद दिया और अपने विद्यालय की उपलब्धि जैसे स्मार्ट क्लास, अनुभवी शिक्षक और बेहतर प्रबंधन के बारे में बताया आज के आयोजन में मुख्य रूप से स्कूल की अध्यक्षा शिप्रा कटियार जी व विद्यालय की शिक्षिका नीतू अर्पणा, अनीता, वर्षा, अधिका, तनवीर, प्रथा, रंजना, दिव्यांची, रशिया, संध्या, हिमांशु, पारखी, आस्था, मानसी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रही।



















