Advertisement

रंगारंग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने जमकर बिखेरा अपना जलवा

कानपुर। अर्मापुर डिग्री कॉलेज प्रांगण में संपन्न हुए वार्षिक रंगारंग कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने जमकर अपने जलवे दिखाए छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर प्रांगण में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ओएफबी की महाप्रबंधक श्रीमती ज्योति त्रिवेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की जबकि विशेष अतिथि के रूप में अनुज शेखर उप महा प्रबंधक ओएफबी, मनीष सक्सेना मौजूद रहे मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का स्वागत तथा धन्यवाद विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर मुकेश कुमार सिंह ने प्रतीक चिन्ह देकर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के दो पीएचडी के छात्रों के साथ साथ अन्य छात्रों को भी विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज प्रांगण में विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल भी लगाए गए थे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh