कानपुर। बजरंगी गैस गोदाम में पाइप में पेंट करने के दौरान अचानक धमाका हुआ जिससे वहां काम कर रहें तीन मजदूर चपेट में आ गये.. तीनों मजदूरों को इलाकई लोगों ने पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है.. विजय सिंह, विजय कुमार, रमेश कुमार बुरी तरह से झुलस गये हैं.. वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.. घायल मजदूरों ने बताया कि वह शाम 7 बजे पेंटिंग कर रहें थे उसी दौरान अचानक कुछ फटा.. जब हम कुछ समझ पाते तब हम लोग आग की चपेट में आ गये.. जिसके बाद इलाकई और सहकर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया.. ये पूरी घटना चकेरी थाना क्षेत्र के कोयला नगर बजरंगी गैस गोदाम की है
पेंट करने से लगी आग, मज़दूर जले


















