रविवार को विश्नोई समाज का होली मिलन समारोह हुआ जिसमें सर्वप्रथम विश्नोई धर्म स्थापित करने वाले गुरू जागेश्वर जी के चित्र को फूलमाला अर्पित करके पर्यावरण सुरक्षा वा समाज की उन्नति के लिये प्रार्थना की गयी समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा0 सुरेश चंद्र गुप्ता व विधायक श्री सलिल विश्नोई (प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा) एबं अध्यक्ष अविनाश विश्नोई, महामंत्री अमित विश्नोई श्री विश्नोई सेवा समिति कानपुर ने गुरू जी का माल्यार्पण कर तथा समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया एवं कवियों का सम्मान संजीव गुप्ता ने किया इसके उपरान्त काव्य’ पाठ से “कवियों ने समा बांध दिया साथ ” ही झांकी एवं फूलों की होली का आये लोगों ने व बच्चो ने राजस्थानी ऊँंट में बैठकर लुप्त उठाया तथा आनन्दित हुये साथ ही समाज में उत्कष्ट कार्य करने वाले प्रमुख सामाजसेवी ज्ञानेंद्र, सिद्धनाथ, महेश, अनीता, शिखा को सम्मानित किया गया एवं सभी ने समाज हित हेतु विचार रखे अनीता विश्नोई ने आज की भागम भाग की जिन्दगी तनाव से बचने के लिये मेडीटेशन सिखाया । उन्होंने समाज “के लोगों का निःशुल्क मेडीटेशन सिखाने का वादा किया समारोह का संचालन मनोज विश्नोई द्वारा किया गया। समारोह में प्रेमनाथ विश्नोई,अश्वनी गुप्ता,अनुराग गुप्ता, राहुल, संदीप, मनोज, वंदू , दीप कुमार, आशीष, लक्ष्मीकांत, अनूप, अमित, ममता आलोक, अनुराग, प्रतिभा गुप्ता आदि विश्नोई परिवार के लोग उपस्थित रहे।
विश्नोई समाज का होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ


















