विश्वकर्मा जन कल्याण समिति के तत्वावधान में 20 वाँ होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ
होली का पर्व आपसी भाईचारे का देता है संदेश: साध्वी निरंजन ज्योति
कानपुर। विश्वकर्मा जन कल्याण समिति के तत्वावधान में 20 वाँ होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए रानी डॉक्टर इंद्रमणि विश्वकर्मा ने फूलों की होली खेल कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि होली आपकी भाईचारे का संदेश देती है सनातन धर्म के लिए यहां भाईचारे का पर्व है। मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने प्रतीक चिन्ह एवं तलवार भेंट करके किया इस मौके पर श्री शर्मा ने बताया कि बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिन्हें समिति की ओर से सम्मानित किया गया है एडवोकेट विजय शर्मा तथा संजय शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ जनों को भी सम्मानित किया गया है समिति इस तरीके के कार्यक्रम बीते कई वर्षों से करती चली आ रही है और आगे भी करती रहेगी।


















