23 मार्च, रविवार को मैनावती मार्ग स्थित इस्कॉन कानपुर में अभूतपूर्व पुष्पा होली महोत्सव मनाया गया।
इस वर्ष फूलों की होली अत्यंत विशिष्ट एवं भव्य थी। लगभग 1 लाख श्रद्धालुओं ने श्री भगवान के उत्सव में शामिल होकर उनकी कृपा प्राप्त की।
इस उत्सव के अवसर पर श्री भगवान की विशेष फूलों से निर्मित पोशाक मंदिर प्रांगण में ही कुशलता एवं भक्ति भाव से निर्मित की गई। इस दिव्य समारोह के भव्य आयोजन हेतु दस हज़ार किलो फूल सिंगापुर ,मलेशिया पुणे एवं बेंगलुरु इत्यादि स्थानों से आए थे।
रंगीन फूलों से सुसज्जित मंदिर प्रांगण ब्रज धाम का विस्तार प्रतीत हो रहा था। होली मिलन महोत्सव के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में प्रसिद्ध भजन राम आएंगे आएंगे की गाय का श्रीमती स्वाति मिश्रा जी ने अपने सुंदर भजनों के द्वारा सभी को भाव विभोर कर दिया।
आए सभी भक्तों इस्कॉन द्वारा आयोजित इस विशेष समारोह के द्वारा कानपुर वासियों को इस भक्तिमय आनंद को अनुभव करने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में शासन प्रशासन का बहुत बड़ा योगदान रहा है


















