कानपुर। आवास विकास केशवपुरम रावतपुर स्थित श्री बालाजी धाम सेवा समिति द्वारा मंगलवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया। जिसमें समिति द्वारा गुलाल के साथ साथ फूलो की होली भी खेली गई । कार्यक्रम में बड़ी सँख्या में समिति के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान होली आई रे कन्हाई और रंग बरसे जैसे गीतों पर लोग झूम उठे। कार्यक्रम मे ढोल-नगाड़ों की धुन पर सभी ने जमकर नृत्य किया और एक-दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में कई सम्मानित अथितियों का आगमन हुआ। वही श्री बालाजी धाम सेवा समिति के ट्रस्टी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा लाला भैया ने होली का महत्व बताते हुए कहा कि फाग उत्सव का भारतीय पंरपरा में विशेष महत्व है। यह पर्व हमें समरसता का संदेश देता है। होली प्रेम व भाईचारे का त्योहार है, इसलिए होली को भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए। कार्यक्रम मे महामंत्री बंशी लाल ने कहा कि होली मिलन समारोह में आपसी नजदीकियां बढ़ती है। इस तरह के आयोजन से सामाजिक बंधुओं के बीच मेल मिलाप बढ़ता है। होली का त्योहार हमारी सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक और भारतीयता का प्रतीक है। सबको एक रंग में रंग देने का यह त्योहार है। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र कुशवाहा (लाला भईया) ट्रस्टी अध्यक्ष,समीर कटियार (कोषाध्यक्ष)बंशी लाल (महामंत्री )बैजनाथ चौरसिया ( उपाध्यक्ष )ज्ञानेंद्र मौर्या ( प्रभारी )अभिनाश सिंह मौर्य (सचिव )आशीष गुप्ता (छोटू गुप्ता )मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।
होली मिलन में जमकर फूलो की होली खेली


















