Advertisement

सन्त ज़ेवियर्स चर्च में सन्त पापा फ्राँसिस को दी गई श्रद्धांजलि

कानपुर-सन्त ज़ेवियर्स चर्च अशोक नगर में दिवंगत सन्त पापा फ्राँसिस की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, क्योंकि नौ दिन के विश्वव्यापी शोक का यह अंतिम दिन था चर्च के मुख्य पुरोहित श्रद्धेय एंटनी के. के. ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया और कहा सन्त पापा करुणा व शान्ति के प्रतीक थे बाईबल के पाठ प्रिस्का टोप्पो और सह पुरोहित एंटनी स्वामी ने किया। इस पाठ में याद दिलाया गया कि प्रभु येशु मसीह भला चरवाहा था जिन्होंने अपने रेवड़ के लिए अपना जीवन न्योछावर किया, ठीक उसी प्रकार सन्त पापा ने भी किया उनकी जीवनी पर पुरोहित श्रद्धेय अनिल माईकल ने प्रकाश डाला कि किस प्रकार वे अंत्योदय पर बल देते थे अर्थात ईश्वर का प्रेम और सेवा उस अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाना चाहिए, जो समाज या संसार के कोने-किनारे पर हैं सर्वधर्म प्रार्थना में गाँधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष दीपक मालवीय, समाज सेवी अजीत खोटे, हलीम् कॉलेज के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ खान अहमद फ़ाहरुख, गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष हरविन्दर सिंह लाई, मैथोडिस्ट चर्च के पादरी नितिन लाल, समाज सेवी मीनाक्षी मार्टिन सिंह व् सिस्टर रीता ने किया कार्यक्रम का संचालन छोटे भाई नरोन्हा ने किया!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh