आर्य नगर स्थित परशुराम वाटिका में सुबह एवं शाम को टहलने वाले मॉर्निंग वॉकर्स राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने परशुराम जन्मोत्सव के पश्चात होने वाली कूड़ा करकट जमीन पर पड़ी खाद्य सामग्री पानी के गिलास पॉलिथीन खाने वाली प्लेटो को उठा कर स्वच्छता का संदेश दिया
प्रतिदिन आर्य नगर स्थित परशुराम वाटिका में 1000 से अधिक लोग सुबह और शाम को स्वास्थ्य लाभ के लिए टहलने आते हैं परंतु पिछले चार दिनों से भगवान परशुराम जी का कार्यक्रम होने के पश्चात घास पर खाद्य सामग्रियां बोतले बैनर इत्यादि चारों तरफ बुरी तरह से फैले हुए थे जिससे वाटिका की हरियाली प्रभावित हो रही थी इसके साथ ही साथ पॉलिथीन हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है मॉर्निंग वॉकर स्वयंसेवी ने प्रात 7:00 बजे से 9:00 बजे के बीच झाड़ू लगाकर कूड़ा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया
टहलने के समय इस चीज का ध्यान रखा जाता है कि गंदगी ना हो क्योंकि इससे हमारा पर्यावरण प्रभावित होता है इसको स्वस्थ रखने के लिए हमेशा सफाई करते रहना चाहिए हमारे अर्जुन शाखा के प्रभारी महेश मिश्रा पंकज शर्मा बाबूलाल साडके कप्तान सिंह विनय आनंद योगेश कुमार योगेश राय शैलेंद्र सिंह संजीव अवस्थी पुनीत मुथरेजा दिनेश मिश्रा आर सोनकर डॉक्टर हेमंत मोहन भृंगराज द्विवेदी गुड्डू कामता प्रसाद राकेश कुमार मूलचंद अरुण झा सुजीत अवस्थी मनोज तोमर दिनेश मिश्रा आदि ने कहा कि स्वच्छ रहने से हम स्वस्थ रहेंगे
इस अवसर पर सब ने कहा कि हमको वातावरण को हरा भरा रखने में सहयोग करना चाहिए हरे पेड़ पौधों का विशेष ध्यान रखना चाहिए तभी हम सांस ले पाएंगे और वातावरण प्रदूषण से बचा रहेगा


















