कानपुर के जाजमऊ उत्तरीय वार्ड 96 के मनोहर नगर बंगाली घाट इलाके में विकास कार्य जनता के लिए मुसीबत बन गया। पार्षद पती फखर इकबाल द्वारा कराए गए सड़क निर्माण कार्य में भारी लापरवाही के चलते दर्जनों घर सड़क से नीचे धंस गए। जिससे सीवर का गंदा पानी घरों में घुस रहा है और लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पार्षद ने उनकी बार-बार की अपील के बावजूद सीवर लाइन की मरम्मत कराए बिना ही इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण करवा दिया। इसके परिणाम स्वरूप घर सड़क से एक से डेढ़ फीट नीचे हो गए। और सीवर का पानी घरों में घुसने लगा है। इससे न सिर्फ बदबू और गंदगी फैल रही है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। कई परिवार तो मजबूरन अपने घरों की ऊपरी मंजिलों में रहने को मजबूर हैं।
आरोप यह भी है कि पार्षद ने इस सड़क निर्माण का ठेका अपने बहनोई को दिया था। जिससे काम के नियमों से समझौता किया गया। यहां के रहने वाले मुबीन आलम, राशिद और अन्य स्थानीय निवासियों ने पार्षद की इस मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई है। उनका कहना है कि उन्हें एक ऐसे जन प्रतिनिधि की जरूरत है जो उनकी समस्याओं को समझे और उनका समाधान करे, न कि उनकी मुश्किलें बढ़ाए।
क्षेत्रीय जनता ने सीवर लाइन की मरम्मत और सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं तो वे विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। अब देखना होगा कि पार्षद जनता की आवाज सुनते हैं या अपनी मनमानी पर अड़े रहते हैं।



















