कानपुर, आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री एवं समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव ने मुख्यमंत्री एवं राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर संगठन की ओर से यह मांग की है की महामारी की विषम परिस्थितियों को देखते हुए आगामी 2 मई को होने वाली मतगणना को तत्काल टाल दिया जाए यादव ने कहा कि पिछले 4 चरणों में हुए मतदान संपन्न कराने में पूरे प्रदेश में माध्यमिक, बेसिक तथा उच्च शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों की ड्यूटी लगी उसमें कोरोना गाइडलाइन का कोई भी अनुपालन नहीं हुआ जिससे सैकड़ो शिक्षक संक्रमित होकर काल के गाल में समा गए तथा हजारों की संख्या में आज भी शिक्षक संक्रमित होकर होम कोरेनटाइम और आइसोलेशन की प्रक्रिया में इलाज करा रहे है इन सब समस्याओं को देखते हुए संगठन ने यह मांग की है कि आगामी 2 तारीख को होने वाली मतगणना शिक्षकों के जीवन एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए टाल दी जाये यादव ने कहा कि यदि संगठन की इस बात को नजरअंदाज किया गया तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। संगठन के इस निर्णय पर सुनील बाजपेई चंद्रभान कटियार शशि बाजपाई रमाकांत कटियार अशोक त्रिपाठी ताराचंद वर्मा भागीराम यादव संजय तिवारी बृजेंद्र यादव चंद्रशेखर यादव धनीराम यादव जितेंद्र सिंह जसजीत कौर जसवीर कौर नीरजा मिश्रा विनीता तिवारी विमला कटियार इंद्रपाल कौर उमा अवस्थी सुषमा द्विवेदी इंद्रपाल कुशवाहा किशन लाल यादव ललित अवस्थी प्रताप सिंह यादव आदि मैं सहमति व्यक्त की!
कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए मतगणना टाली जाए, अन्यथा होगा आंदोलन:कुलदीप यादव


















