पहलगांव में आतंकी हमले में दिवंगत शुभम द्विवेदी के आज हाथीपुर गांव में तेरहवीं के अवसर पर कानपुर नगर के सम्मानित उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना,सांसद रमेश अवस्थी, विधायक, महापौर प्रमिला पांडे, निवर्तमान विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गुप्ता, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान आदि सहित हजारों लोगो ने शिरकत कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि एक सड़क व पार्क का नाम शुभम द्विवेदी के नाम पर रखा जायेगा। दिवंगत शुभम के पिता सुधीर द्विवेदी ने कहा कि पहलगांव में हुए आतंकी हमले में धर्म पूछकर हमारे पुत्र की निर्मम हत्या कर दिया है। केन्द्र सरकार आतंकवाद को समाप्त करने के लिए अब ठोस कार्रवाई करनी चाहिए व पुत्र शुभम को शहीद का दर्जा दिया जाने की मांग किया।
दिवंगत शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित किया


















