कानपुर के मशहूर सन्तोष कुमार गुप्ता फिल्म निर्माता द्वारा निर्मित एक हिन्दी फीचर फिल्म सुजाता के प्रथम पोस्टर विमोचन समारोह कानपुर के प्रमुख नावेल्टी सिनेमा लाटूश रोड सभागार में आयोजित किया जिसमें निर्माता सन्तोष गुप्ता ने बताया फीचर फिल्म सुजाता एक सामाजिक महिला प्रधान फिल्म देश प्रेम से ओत-प्रोत एवं मोदी सरकार की नीतियों के विषय से भरपूर है जो किसी भी परिवार के पूरे सदस्यों के साथ बैठ कर देखी जा सकती हैं उन्होंने सभी प्रदेश सरकारों से मांग करते हुए कहा है कि यह फिल्म महिला प्रधान फिल्म है अतः सभी सरकारों को इसको देखने के बाद सभी प्रदेशों में टैक्स फ्री करनी चाहिए जिससे सभी दर्शक अधिक से अधिक इस फिल्म का आनंद उठा सके उन्होंने कहा कि फिल्म की स्टार कास्ट में ज्यादा से ज्यादा कानपुर के कलाकारों को लिया गया है सभी कलाकार काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में अपना बेहतर अभिनय का प्रदर्शन दिखा चुके हैं और जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित की जाएगी फिल्म के प्रमुख कलाकर दैविका, शान, आरसी पाठक, नितिन चौपड़ा, अरविंद यादव, विपिन आर पाण्डेय, अजय त्रिपाठी, काव्या जायसवाल, राखी जायसवाल, शिव मोहन द्विवेदी, अफसर हुसैन व सन्तोष गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे
सन्तोष कुमार गुप्ता की फिल्म सुजाता का प्रथम पोस्टर हुआ लांच


















