आपरेशन सिंदूर में विजय होने के बाद आतंकी हमले में मारे गये शुभम द्विवेदी से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आज हाथीपुर, महाराजपुर उनके निवास स्थान पर गये। भाव विभोर होकर शुभम द्विवेदी की पत्नी के पैर छूने को झुके, सिर पर हाथ रखकर सांत्वना दिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि भारतीय सेना ने महिलाओं के सिंदूर का बदला आपरेशन सिंदूर करके ले लिया। सीना ठोककर भारतीय सेना ने आतंकी ढेर किया। आतंकी गोली से शहीद शुभम द्विवेदी के पिता सुधीर द्विवेदी ने कहा कि आतंकवाद का बदला लेकर मोदी ने सराहनीय कार्य किया है। जिसने अपने जीवन का दर्पण देश को सौंप दिया है। पत्नी ऐश्नया ने कहा कि पति की मौत का बदला पूरा हुआ, आपरेशन सिंदूर ने कलेजे को ठंडक पहुंचाई, आतंकवाद खत्म नहीं हुआ तो सारे घर ऐसे ही उजड़ जायेगे।
आपरेशन सिंदूर करके बदला लिया सेना ने


















