कानपुर की कैंट विधानसभा से विधायक ने इतना विकास कराया की.. जिसको देखकर योगी जी भी दंग रह जाएंगे दरअसल विधायक हसन रूमी के घर से 50 मीटर दूरी पर कानपुर की फेमस जूता मार्केट मौज स्थित है… जूता मार्केट में चेंबर ओवरफ्लो होने से सड़कों से लेकर घर के अंदर तक पानी भर गया.. क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पिछले 3 महीने में एक दर्जन बार विधायक और जलकर कार्यालय पहुंचकर शिकायत किया.. विधायक से लेकर अधिकारी खानापूर्ति कर रहे हैं.. वही नाराज क्षेत्री लोगों ने गुरुवार दोपहर जलकल कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया.. वहां अधिकारी नहीं मिले.. इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों से बात कराई.. नाराज क्षेत्रीय लोग आधिकारी के ऊपर जमकर बरसे.. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब हम लोग टैक्स समय पर देते हैं तो आप लोग काम समय से क्यों नहीं करते हो.. वहीं फोन पर मौजूद अधिकारी ने कहा कि आपका काम एक से दो दिन में करवा दिया जाएगा… आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि विधायक के घर के पास इतनी बड़ी समस्या है.. हम लोगों ने वोट देकर हसन रूमी को विधायक बनाया.. विधायक बनने के बाद से हसन रूमी हम लोगों की एक भी फरियाद नहीं सुनते..
कानपुर की कैंट विधानसभा से विधायक ने इतना विकास कराया की.. जिसको देखकर योगी जी भी दंग रह जाएंगे


















