कानपुर। समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित बौद्ध संस्कार सर्व जातीय सामूहिक वैवाहिक समारोह मोतीझील में आयोजित किया गया। विवाह में मेले जैसा माहौल नजर आया। यहाँ 99 जोड़ों के विवाह को देखने के लिये भारी भीड़ उमड़ी इस मौके पर मोतीझील लॉन को दुल्हन की तरह सजी-धजी अपनी खूबसूरती पर इठला रही थी बर-वधू जनाती बराती को शहनाई व तबले की तान मन्त्र मुग्ध कर रही थी चार कतार में बैठे जोड़ो को देखने व उन्हें आशीर्वाद प्रदान करने के लिये अनेको हास्तियां मौजूद थी। वैवाहिक कार्यक्रम का शुभारम्भ फूलों की वर्षा के साथ बौद्ध उपासक प्रेमी जी बौद्ध के संग उद्घाटनकर्ता राकेश सचान, कैबिनेट मंत्री, उ०प्र० सरकार,के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि मुरारी लाल अग्रवाल (चेयरमैन एम०एल०ए० ग्रुप) ने संस्था को पाँच लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की और सभी जोड़ो को एक एक कंबल किट दे कर आशीर्वाद के रूप में भेट किया , प्रोफेसर विनय कुमार पाठक (कुलपत्ति कानपुर यूनिवर्सिटी),संजय गुप्ता जी (अध्यक्ष- राष्ट्रीय वैश्य चेतना मंच) विजय कपूर (चेयरमैन दादा नगर इण्डस्ट्रीयल एरिया) राजाराम पाल (पूर्व सांसद), अजय कपूर (पूर्व विधायक), आलोक मिश्रा जी (निदेशक डी०पी०एस० कानपुर), अभिजीत सिंह सांगा,सपना जायसवाल , अमिताभबाजपेयी, महेश त्रिवेदी, हसन रूमी सलिल विश्नोई (विधायकगण), सुहैल अंसारी, सतीश निगम, (पूर्व विधायक सरदार हरविन्दर सिंह लार्ड पैंथर धनीराम बौद्ध सहित अनेकों गणमान्यों द्वारा तथागत गौतमबुद्ध व परमपूज्य डॉ० बाबा साहेब अम्बेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया तथा पुष्प अर्जित कर माल्यार्पण किया गया।सभी अतिथियों ने 99 वर वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
समाज कल्याण सेवा समिति ने 99 जोड़ो का कराया सामूहिक विवाह


















