Advertisement

करोड़ों कर गांजा जाजमऊ थाने की पुलिस ने किया नष्ट

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए जाजमऊ थाने में जब्त लगभग 18.5 क्विंटल गांजे को नष्ट कर दिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत 9 करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गई है। जॉइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई, जो कानपुर पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है।

बताते चले कि 23 नवंबर 2024 की जाजमऊ थाना क्षेत्र में जाजमऊ पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने एक संयुक्त अभियान चलाया था। इस अभियान में हाईवे पर एक डंपर को पकड़ा गया, जिसमें मछली और मुर्गी दाने की आड़ में गांजे की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डंपर से 18.5 क्विंटल गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 2 करोड़ 15 लाख रुपये बताई गई थी। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ में पता चला कि यह खेप छत्तीसगढ़ से लखनऊ सप्लाई के लिए जा रही थी।

पुलिस ने न्यायालय में मामले की पैरवी की और न्यायालय से गांजे को नष्ट करने की अनुमति प्राप्त की। आज न्यायालय के आदेशानुसार डिस्ट्रॉय टीम की मौजूदगी में जाजमऊ थाना क्षेत्र के गंगा नदी किनारे स्थित सिद्धनाथ घाट के पास पकड़े गए गांजे को नष्ट कर दिया गया। गांजे को नष्ट करते समय पर्यावरण संबंधी नियमों का भी पूरी तरह से पालन किया गया।

इस कार्रवाई के दौरान जॉइंट सीपी आशुतोष कुमार, डीसीपी हेडक्वार्टर मो. कासिम, डीसीपी क्राइम मनीष सोनकर, एडीसीपी मनोज पाण्डे समेत जाजमऊ थाने का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh