Advertisement

लाल बंगला से निकली तिरंगा शौर्य यात्रा

जी एस कान्वेंट इन्टर कॉलेज, काजी खेड़ा, शिव कटरा के तत्वावधान में आज तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई। जिसमें विधालय के प्रबंधक, शिक्षक, शिक्षिकाओं व बच्चों ने शिरकत किया। तिरंगा शौर्य यात्रा काजी खेड़ा से शुरू होकर लाल बंगला बाजार, चकेरी पुलिस चौकी, शिव कटरा होते हुए विधालय प्रांगण पर समाप्त हुई। भारत माता की जय हो, वंदे मातरम् आदि उदघोष शिक्षक व बच्चे लगाते चल रहे ।
विधालय के प्रबंधक नितिन पांडे ने कहा कि आपरेशन सिंदूर चलाकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 महिलाओं के सिंदूर का बदला आतंकवाद पर कारवाई करके दिखला दिया। सरकार व सेना ने मिशन सिंदूर चलाया, महिलाओं के सिंदूर का बदला लिया उस पर गर्व महसूस करते हैं। देंश के यशस्वी प्रधानमंत्री व सेना ने आतंकवाद को समाप्त करने का बीड़ा उठाया है उससे देश की जनता में खुशी की लहर है, हमारी महिला सेना पर गर्व महसूस करते हैं। जिसने भारतीय महिला के सिंदूर का बदला लिया। हम केन्द्र सरकार व सेना पर गर्व महसूस करते हैं।
जिसमें प्रमुख रूप से मिनाक्षी पांडे, नितिन पांडे, संघया गुप्ता,गौरी पांडे,शायना खान, खुशी चौरसिया, प्रीति गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh