Advertisement

पुलिस उपायुक्त सेंट्रल द्वारा थाना क्षेत्र सीसामऊ व बजरिया के अंतर्गत पी. रोड स्थित सीसामऊ बाजार में पैदल गश्त किया

कानपुर,पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह द्वारा शनिवार को थाना क्षेत्र सीसामऊ व बजरिया के अंतर्गत पी. रोड स्थित सीसामऊ बाजार में पैदल गश्त कर कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य बाजार,दुकानों,गलियों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का व्यापक निरीक्षण किया गया। अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को हटवाया गया तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया गया।
स्थानीय पुलिस बल के साथ समन्वय कर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन किया गया। गश्त के दौरान आम नागरिकों, दुकानदारों एवं स्थानीय निवासियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया। पुलिस कर्मियों को रात्रि गश्त बढ़ाने एवं संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। बाजार क्षेत्रों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता की जांच कराई गई एवं आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बजरिया भी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh