कानपुर। थाना जाजमऊ के डिफेंस कॉलोनी में 12 अप्रैल को मोटरसाइकिल चोरी का एसीपी कैंट ने खुलासा किया।उन्नाव के शुक्लागंज के रहने वाले पवन पाठक निजी काम से 12 अप्रैल को जाजमऊ के डिफेंस कॉलोनी आए थे। वापसी के दौरान पवन को अपनी वाहन नहीं मिली तो आसपास खोजा। जिसके बाद पवन ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ चोरी की तहरीर दी। पुलिस टीम ने 1 महीना 6 दिन बाद सीसीटीवी की मद्द से 2 चोरों की पहचान की। पुलिस ने उन्नाव के थाना गंगाघाट क्षेत्र इकलाख नगर निवासी आसिफ और थाना जाजमऊ के गौशाला निवासी सुमित कठेरिया को गिरफ्तार किया। तलाशी में चोरों के पास से एक तमंचा, 3 जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किया। एसीपी कैंट श्रृष्टि सिंह ने बताया कि पकड़े गए सुमित के ऊपर 5 और आसिफ़ पर 7 मुक़दमे दर्ज हैं। गहनता से जांच की जा रही है।
नशे की लत ने बनाया चोर, पुलिस ने पकड़ा


















