आपने अक्षय कुमार की फ़िल्म गब्बर तो देखी होगी.. अगर ना देखी हो तो इस खबर को जरा गौर से देखिए.. थाना जाजमऊ स्थित एक निजी अस्पताल पर बड़े आरोप लगे है। जहां पूर्व पार्षद शरद मिश्रा की मां और अमित सिंह की बहन का उपचार चल रहा था.. उपचार तो नाम का था हकीकत कुछ और थी.. दरअसल हरे पर्दे के पीछे मरीज की दवाई मेडिकल स्टोर पहुंचाई जा रही थी और तीमारदारों से भुगतान पूरा लिया जा रहा था। जब इस बात की भनक परिजन और पूर्व पार्षद को लगी तो अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया। देखते देखते भीड़ इकट्ठा हो गई। हंगामा बढ़ता देख लोगो ने पुलिस को फ़ोन कर दिया। जब मौके पर पुलिस पहुचीं तो पूरा मामला शांत हुआ। परिजनों ने मीडिया से बातचीत के अस्पताल प्रबंधक पर कई आरोप लगाये है। वही पूर्व पार्षद शरद मिश्रा ने कहा वह शांत नहीं बैठेंगे इस मुद्दे को प्रदेश के मुख्या योगी आदित्यनाथ तक ले जाएँगे,
डॉक्टर ने किया ऑनलाइन इलाज


















