दीपिका महिला क्लब द्वारा अपने नवीन सत्र की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन स्थानीय गैंजेस क्लब, आर्य नगर, कानपुर नगर में किया गया नवीन सत्र के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर श्रीमती सीमा अग्रवाल को अध्यक्ष, दीप्ति गुप्ता को उपाध्यक्ष, अंजीता जैन को कोषाध्यक्षा, श्वेता माहेश्वरी को मन्री तथा सहमन्त्री ममता खेमका को अपना पद दायित्व ग्रहण कराया गया कार्यक्रम का प्रारम्भ भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा पर नवीन कार्यकारिणी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। क्लब मंत्री श्वेता माहेश्वरी ने आई हुयी सदस्याओं का स्वागत करते हुए क्लब की आगामी योजनाएं एवं सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला क्लब की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल द्वारा अपने उद्बोधन क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि निर्भयता और संतोष प्राप्त करने के लिए मनुष्य को जंगलो में जाने की आवश्यकता नहीं है। अपने ही समाज में रहकर सेवा करते हुए भक्ति ,सुख, संतोष आदि प्राप्त किया जा सकता है शायद इसीलिए हमारे प्राचीन ग्रथों में गृहस्थ आश्रम को सबसे बडा आश्रम कहा है क्योंकि गृहस्थ ही ब्रह्मचारी और सन्यासी का पालन पोषण करता है। इसीलिए हम सबको गृहरथ जीवन में रहते हुए भी अपने देश, राष्ट्रव समाज के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए इसके लिए अपना क्लब एक बहुत बड़ा माध्यम बन सके इसका प्रयल्न हम सबको करना चाहिए कार्यक्रम का संचालन दीप्ति गुप्ता द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में हाउजी गेम का भी आयोजन किया गया जिसमें आए हुए क्लब के सभी सदस्यों द्वारा खूब मनोरंजन किया गया एवं जीतने वाले सदस्य को पुरस्कृत भी किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रीता पुरवार, चित्रा माहेश्वरी, मुदिता अग्रवाल, पूनम जायसवाल, रेखा गर्ग, गीता गुप्ता आदि सदस्य लोग उपस्थित रही!
दीपिका महिला क्लब द्वारा नवीन सत्र की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह


















