जाजमऊ स्थिति मिशिका हास्पिटल मे लाखो रुपए का बिल पेमेंट करने के बाद मरीज की हालात बिगड़ी परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जिसकी जानकारी पार्षद जितेन्द्र चौरसिया, निवर्तमान पार्षद शरद मिश्रा,सनी जायसवाल आदि भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को होने पर सभी हास्पिटैलिटी पहुंचे, भाजपा पार्षद की डाक्टर सुरेन्द्र पटेल से जमकर नोंक-झोंक हुई। अस्पताल कर्मचारियों मीडिया को भी बिकाऊ कहने लगे जिस पर पूर्व पार्षद शरद मिश्रा ने जमकर हंगामा किया, मीडिया वाले सच्चाई दिखाने की कोशिश कर रहे हैं तो हास्पिटल स्टाफ बिकाऊ कह रहा था, जाजमऊ पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, पार्षद जितेन्द्र चौरसिया, पूर्व पार्षद शरद मिश्रा,सनी जायसवाल आदि ने डाक्टर सुरेन्द्र पटेल के साथ बातचीत किया। अकित सिंह ने बताया कि 11 मई को मेरी बहिन ने कीटनाशक दवा पी लिया था , तब से तीन दिन तक लगातार आईसीयू में रखे हुए थे, रोज 70 हजार से लेकर 80 हजार का बिल लगातार बना रहे हैं अब तक करीब 4 लाख रुपए ले चुके हैं, आज मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा उसके बाद से स्टाफ के कर्मचारी लगातार बदतमीजी से बातचीत करने लगे व मरीज की हालात बिगड़ती जा रही है, शेष बिल जमा कराने का दबाव बना रहे हैं। डाक्टर आन लाइन रहकर अपनी फीस भी लगातार जोडते जा रहे हैं। पीड़ित परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। अब तक चार लाख रुपए का इलाज हो चुका है। दूसरी तरफ निवर्तमान पार्षद शरद मिश्रा की माता गायत्री मिश्रा के डायरिया हो गया था, जबरन उसे आईसीयू में डालकर एक दिन में ही 70 हजार का इलाज का पर्चा बना दिया था, डाक्टर दिल्ली में थे आनलाइन इलाज कर जबरन फीस बसूलते है। निवर्तमान पार्षद शरद मिश्रा ने कहा कि मिसका हास्पिटल मे लूट मची हुई है, गरीब मरीजों को परेशान किया जा रहा है। जबरन आईसीयू में मरीज को भेजकर लाखो रुपए लूटा जाता है। डाक्टर साहब दिल्ली में बैठे हुए हैं आनलाइन इलाज चलाकर अपनी फीस ले रहे हैं। इस बाबत जब फीजिशियन क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डाक्टर सुरेन्द्र पटेल से बातचीत करने की कोशिश किया तो उसने बातचीत करने से इंकार किया।
लाखों का बिल पेमेंट करने के बाद मरीज की हालत बिगड़ी, परिजनों का हंगामा


















