Advertisement

बिना मानक बन रही इमारत बनी जनलेवा

 

चकेरी के जाजमऊ में एक शख्स ने मानकों को ताक पर रखकर बहुमंजिला बिल्डिंग तान दी जिसकी निर्माणधीन दीवार तीसरी मंजिल से भरभराकर बगल वाले घर मे गिर पड़ी।रात को हुए इस हादसे में तीन लड़के दब गए।गनीमत रही कि सभी को केवल चोटें ही आई और बाल बाल बच गए वरना किसी की जान भी जा सकती थी।

मामला जाजमऊ के बंगाली घाट का है जहाँ चारो तरफ बिना नक्शे के दबादन अवैध निर्माण जारी है और देखने वाला कोई नही।ऐसे ही एक अवैध इमारत में हो रहे निर्माण की वजह से कई लोगो की जान पर बन आयी।जहाँ बृहस्पति वार की रात तीन मंजिल के ऊपर बिना कालम और बीम के बनी दीवार पड़ोसी के घर मे जा गिरी जिस समय हादसा हुआ उस समय सब सो रहे थे।अचानक हुए हादसे से सब दहसत में आ गए।दरअसल बंगाली घाट पर मोहम्मद शमीम अपने 4 बच्चो के साथ रहते है ठीक बगल में मोहम्मद मुशीर की बहुमंजिला इमारत है जो मानकों के विपरीत खड़ी की गई है ।

 

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh