चकेरी के जाजमऊ में एक शख्स ने मानकों को ताक पर रखकर बहुमंजिला बिल्डिंग तान दी जिसकी निर्माणधीन दीवार तीसरी मंजिल से भरभराकर बगल वाले घर मे गिर पड़ी।रात को हुए इस हादसे में तीन लड़के दब गए।गनीमत रही कि सभी को केवल चोटें ही आई और बाल बाल बच गए वरना किसी की जान भी जा सकती थी।
मामला जाजमऊ के बंगाली घाट का है जहाँ चारो तरफ बिना नक्शे के दबादन अवैध निर्माण जारी है और देखने वाला कोई नही।ऐसे ही एक अवैध इमारत में हो रहे निर्माण की वजह से कई लोगो की जान पर बन आयी।जहाँ बृहस्पति वार की रात तीन मंजिल के ऊपर बिना कालम और बीम के बनी दीवार पड़ोसी के घर मे जा गिरी जिस समय हादसा हुआ उस समय सब सो रहे थे।अचानक हुए हादसे से सब दहसत में आ गए।दरअसल बंगाली घाट पर मोहम्मद शमीम अपने 4 बच्चो के साथ रहते है ठीक बगल में मोहम्मद मुशीर की बहुमंजिला इमारत है जो मानकों के विपरीत खड़ी की गई है ।


















