कानपुर-श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल आयोजक समिति की बैठक मुख्य संयोजक अरविंद झवर की अध्यक्षता मे माहेश्वरी धर्मशाला चावल मंडी मे आयोजित की गई बैठक मे यह तय हुआ कि इस बार अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी कानपुर पधार रहे है बैठक में तय हुआ कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को शोभायात्रा मे शामिल किया जाएं महेश नवमी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जोकि इस प्रकार है 24.05.25 को फुटबॉल शाम 4 बजे सेन्ट्रल पार्क शास्त्री नगर मे, 25.05.25 को बोलिंग सुबह 10 बजे जेड स्क्वायर मे शाम को माहेश्वरी धर्मशाला मे चेस, कैरम व फन गेम्स का आयोजन शाम 4 बजे से, 03.06.25 को बैडमिंटन व टेबल टेनिस का आयोजन कानपुर क्लब मे सुबह 9.30 बजे से शाम को धर्मशाला मे डान्सिंग व चित्रकला का आयोजन शाम 3 बजे से 04.06.25 को भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा प्रातः 7.30 बजे माहेश्वरी धर्मशाला चावल मंडी से माहेश्वरी समाज हर साल अपना उत्पत्ति दिवस महेश नवमी ज्येष्ठ शुक्ल नवमी को मनाता है इस बार 04.06.2025 को भव्य शोभायात्रा का निकाली जाएंगी बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष राकेश मूदडा़, रागव नोवाल, युवराज झवर, पीयुष लढ़ा, गोरव ड़ागा आदि लोग मौजूद रहे!
महेश नवमी के कार्यक्रमों को लेकर श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल आयोजक समिति की बैठक हुई आयोजित


















