Advertisement

पशु-तस्करों द्वारा अपने ही ट्रक ड्राइवर की दिनदहाड़े हत्या

कानपुर के जाजमऊ इलाके में एक ट्रक ड्राइवर की दिनदहाड़े पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर एफ आई आर न लिखने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, औरैया के निवासी सलीम अहमद ट्रक ड्राइवर को जाजमऊ निवासी शीबू, सोनू, और फरहान ने मवेशियों से भरे ट्रक को ले जाने के लिए कहा था। सलीम ने इनकार कर दिया, जिसके बाद चारों आरोपियों ने लोहे की रॉड और डंडों से पीट-पीट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी, कबीरुल हसन ने बताया की पुलिस ने उनकी भांजी को फ़ोन कर सलीम की मौत की जानकारी दी,

मृतक के साले कबीरुल हसन ने बताया कि सलीम ने अपनी पत्नी उजमा खातून को फोन पर बताया था कि शीबू और उसके भाई उसे मार देंगे। उसने अपनी पत्नी से उसे बचाने की गुहार भी लगाई थी।
परिजनों ने आरोपियों पर गो-तस्करी में शामिल होने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सोनू, शीबू, और फरहान भैंस और गाय की तस्करी करते हैं।

वहीं इस मामले में एडीसीपी ईस्ट मनोज पांडे ने बताया कि गाड़ी मालिकों का चालक से विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने चालक को पीटा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही सलीम ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh