Advertisement

द गुड शेफर्ड चर्च इन इंडिया के स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन हुआ

कानपुर। कल्याणपुर क्षेत्र में स्थित द गुड शेफर्ड चर्च इन इंडिया के 17 वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ जश्न ए इबादत कव्वाली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत फादर विशप पंकज राज मलिक ने ईश्वर की आराधना के साथ की और सभी भक्तगणों को बधाई दी इस दौरान गीतकारो द्वारा प्रभु यीशु मसीह की आराधना करते हुए विभिन्न प्रकार की कव्वालियां प्रस्तुत की गई जिसे सुनकर वहां पर मौजूद लोग भाव विभोर हो गए कार्यक्रम के उपरांत भक्तगणों को भजन कराया गया। इस दौरान पास्टर सत्येंद्र श्रीवास्तव पास्टर अनुराज मलिक सागर मसीही ने अपने-अपने विचार भी प्रकट किया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh