कानपुर। गुजैनी क्षेत्र में महिला की संदिग्ध हालात में मौत पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर पोस्टमार्टम हाउस के गेट के बाहर शव को रख दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।
महाराजपुर के सुभौली टिकरिया निवासी रामसेवक के अनुसार बेटी करुणा (24) की शादी दो साल पूर्व अंबेडकरनगर निवासी ट्रक चालक विजय से की थी। शादी के कुछ महीने बाद से ही पति, सास, ससुर और अन्य ससुरालीजन दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे। आरोप है कि कुछ महीने पहले बेटी को जीने से धक्का देकर गिरा दिया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
शनिवार देर रात करुणा ने एक साल के बेटे को सुला दिया। इसी बीच पति समेत अन्य ससुरालीजनों ने उसकी पीट-पीटकर और गला दबाकर हत्या कर दी। रविवार सुबह केवल दिखावे के लिए उसे अस्पताल ले गए और उन लोगोंं को बीमारी से मौत हो जाने की जानकारी दी। गुजैनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की। पोस्टमार्टम के बाद घरवालों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें शांत कराया। गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि भाई की तहरीर पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा सुरक्षित किया गया है


















