Advertisement

बिजली कटौती से परेशान सपा विधायक ने केस्को एमडी कार्यालय घेरा

कानपुर में भीषण बिजली कटौती से जनता परेशान है। लगातार एक साथ कई फाल्ट होने की वजह से शहर के कई इलाकों में कई-कई घंटे बिजली कटौती हो रही है। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने केस्को एमडी से मुलाकात कर बिजली कटौती के विरोध में ज्ञापन सौंपा। समाजवादी पार्टी आर्यनगर विधानसभा से विधायक, अमिताभ बाजपेई व कैंट विधायक हसन रूमी ने केस्को एमडी से मुलाकात की। अपने कार्यकर्ताओं के साथ सिविल लाइन स्थित केस्को मुख्यालय पहुंचे। शहर में हो रही भीषण बिजली कटौती के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा। विधायक का कहना है कि लगातार बिजली कटौती और फाल्ट होने के कारण जनता परेशान हो रही है। बिजली कटौती को कम किया जाए, इसलिए केस्को एमडी से विधायक ने वार्ता की। विधायक ने कहा बिजली कटौती से ज्यादा फाल्ट और बिजली ट्रिपिंग की समस्या अधिक है। जनता इसलिए आक्रोशित हो जाती है, क्योंकि उसे अघोषित बिजली का सामना करना पड़ता है। विधायक अमिताब बाजपेई ने कहा कि जो नया सिस्टम आया है टोलफ्री न और हेल्प डेस्क की सुविधा दी गयी है उसे कानपुर की जनता को पूरी जानकारी नही होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने केस्को एमडी से अपनी मांग को रखते हुए कहा की जब तक पुरानी सुविधा को बरकरार रखा जाए सभी सब स्टेशनो पर समस्याओं का निस्तारण किया जाये और सभी मोबाइल वैनों को बढ़ाकर चलाया जाये। उन्होंने यह भी कहा की बिजली की समस्या के कारण पानी सप्लाई पर भी असर पड़ रहा है। जनता को इस समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh