कानपुर। थाना रावतपुर अंतर्गत बीते 30 मई को छात्र अक्षत्र श्रीवास्तव दुर्घटना के दौरान निधन हो गया था। जिसकी सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी। इसी क्रम मे अलर्ट टीम समाचार के संपादक के के साहू एवं उप सम्पादक की अध्यक्षता मे सरसैया घाट कार्यालय में श्रद्धांजलि शोक सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ रोहित सक्सेना ने परिवार जनों को इस दुःख की घड़ी मे शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर अलर्ट टीम के पदाधिकारियों, सदस्य, समाज सेविका ने नम आंखों से याद करके श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसमें प्रमुख रूप से सम्पादक के के साहू, डी के सिंह, चंदन जायसवाल, मो आमिर, विजय श्रीवास्तव, अभिषेक अवस्थी, पंकज शुक्ला, प्रेम शंकर मिश्रा,अभिषेक,भगवर दास, अंकुर कौर,शिवम ठाकुर समेत परिवारजन मौजूद रहे।
सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले छात्र को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि


















