Advertisement

बकरीद को लेकर जाजमऊ बकरा बाजार में उमड़ी भीड़

चकेरी। ईद उल अजहा (बकरीद) को जाजमऊ में लगी बकरा बाजार में भीड़ देखने को मिल रही है। यहां पर 10 हजार से लेकर दो लाख तक की कीमत के बकरे हैं। ज्यादातर लोग 20 से 40 हजार तक के बकरों को खरीद रहे हैं।
जाजमऊ में गल्ला गोदाम एसटीआई में बकरा बाजार लगाई गई है। बाजार के आयोजक लियाकत अली उर्फ लालू, पार्षद फखर इकबाल, मुनीर अहमद, अली अहमद ने बताया कि बाजार में शहर के अलावा गंगा पार के व्यापारी भी अपने अपने मवेशियोें को बेचने के लिए ला रहे हैं। लियाकत अली ने बताया कि यहां पर दस हजार से लेकर करीब दो लाख की कीमत तक के बकरे हैं। इसके अलावा 5.50 लाख की कीमत का पड़वा भी है। जिसे काफी सजाकर बाजार में खड़ा किया गया है। बाजार में दोे दुम्बा भी बिकने आयेे हैं। जिनकी कीमत 2.80 लाख है। आयोेजकों ने बताया कि यहां पर बाजार में गुरुवार को भीड़ रही है। साथ ही पुलिस के सहयोेग सेे किसी प्रकार की समस्या नहीं होे रही है। बाजार में आनेे वालीे खरीददारों की ज्यादातर पसंद 20 से 50 हजार तक के बकरों की है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh