Advertisement

ऑपरेशन ब्लूस्टार को लेकर उ०प्र० सिख फाउंडेशन द्वारा काले दुपट्टे एवं काली पगड़ी पहन कर मनाया गया काला दिवस

कानपुर-ऑपरेशन ब्लू स्टार सन 1984 की तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा दरबार साहिब अमृतसर एवं अकाल तख्त पर टैंकर से हमला हजारों सिख शहीद अमृतसर का सरोवर खून से लाल ऐसा बंजर 1984 में हुआ जिसको कांग्रेस ने नाम दिया ऑपरेशन ब्लू स्टार आज 41 वर्ष बाद भी सिख ऑपरेशन ब्लू स्टार को नहीं भूले हैं अकाल तख्त साहिब के जत्थादारों के आवाहन पर के आवाहन पर उत्तर प्रदेश सिख फाउंडेशन द्वारा काला दिवस के दूसरे दिन गुमटी नंबर 5 गुरु गोविंद सिंह चौक पर महिलाओं ने काले दुपट्टे पुरुषों ने काली पगड़ी पहन कर चौपाई साहब का पाठ कर उन शहीदों के लिए अरदास की बैनर तख्ती जिस पर बड़ा-बड़ा काला दिवस लिखा हुआ था लेकर संगत बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे लगा रही थी और काला दिवस मना ऑपरेशन ब्लू स्टार का विरोध कर रही थी संगत को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि जिस तरह से दरबार साहब अकाल तख्त दोष हजारों सिखों को टैंकरों से उड़ाया गया आज 41 साल बाद भी सिख समाज में आक्रोश है 4100 साल बाद भी इसी तरह आक्रोश रहेगा जब तक दुनिया रहेगी तब तक 1 जून से 6 जून तक सिख समाज हमेशा काला दिवस मनाएगा और तत्कालीन सरकार को कोस्ता रहेगा फाउंडेशन के महानगर अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह रिंकू ने बताया दरबार साहब पर हमला सिख समाज के लिए काला दिवस है सिख समाज कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा उन्होंने कहा कल दोपहर 3:00 बजे सरसैया घाट गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार होगा 4:00 बजे श्रद्धा सुमन अर्पित कर इतिहास बताया जाएगा 4:15 बजे सामूहिक रूप से अरदास की जाएगी इसमें बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग महिलाएं भाग लेंगे कार्यक्रम में सरदार अजीत सिंह छाबड़ा, सरदार रविंद्र सिंह रिंकू, सरदार कुलबीर सिंह महाजन, सरदार हरमीत सिंह, सरदार कमलजीत सिंह भाटिया, सरदार जसवीर सिंह मल्होत्रा, सरदार सतबीर सिंह मक्कड़, सरदार मंजीत सिंह, पार्षद सरदार रविंद्र सिंह, प्रिंस सलूजा, हरि सिंह, दलजीत कौर, नीता, मनप्रीत कौर मौजूद थे!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh