उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य और राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त रमेश चंद्र टुंडे ने आज कानपुर के काशीराम ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरि दत्त नेमी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नवीन चंद्रा और अस्पताल के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। मंत्री टुंडे ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और अन्य विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान एक मरीज ने मंत्री टुंडे से शिकायत करते हुए बताया कि वह पिछले दो घंटे से पर्चा बनवाने के लिए इंतजार कर रहा है, लेकिन अभी तक उसका पर्चा नहीं बनाया गया है। मरीज की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंत्री टुंडे ने सीएमएस ने तत्काल पर्चा बनवाने का आदेश दिया। जिससे तुरंत मरीज का पर्चा बनवाया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए भेजा गया।
मंत्री टुंडे ने अस्पताल प्रशासन को मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और उन्हें समय पर इलाज मिलना चाहिए।
ST/SC आयोग के सदस्य व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री टुंडे ने किया काशीराम ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण


















