उत्तर प्रदेश मे कानपुर कोतवाली पुलिस ने ज्येष्ठ माह एकादशी व भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों को शरबत वितरण किया। कोतवाली पुलिस ने बड़ा चौराहा स्तिथ सरसैया घाट चौकी से राहगीरों को ठंडा शरबत वितरित किया। यह एक सराहनीय पहल है जो भीषण गर्मी में लोगों को राहत प्रदान करती है। कोतवाली
पुलिस ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया जिसमें इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय और सरसैया घाट चौकी इंचार्ज रोहित शर्मा,एसआई राहुल सिंह शामिल थे। राहगीरों ने कहा कि यह परोपकार का एक सुंदर उदाहरण है।
यह दर्शाता है कि गर्मी के मौसम में राहत प्रदान करने के लिए पुलिस विभाग के लोग आगे आ रहे हैं। इस मौके पर कोतवाली पुलिस हेड कांस्टेबल सुल्तान, उपनिरीक्षक सैंकी कुमार एवं समाजसेवी मौजूद रहे।
कोतवाली पुलिस का सराहनीय कदम: निर्जला एकादशी पर राहगीरों को पिलाया शर्बत


















