Advertisement

10 हजार से लेकर 80 हजार तक जानवरो की बिक्री हुई

कानपुर में बकरीद की बाजार में काफी चहल पहल रही.. मुस्लिम समाज के लोगों ने बकरीद की बाजारों  में बढ़ चढ़कर बकरे और भैसो की भारी मात्रा में खरीददारी की। वही जाजमऊ के कोहिनूर कंपाउंड में मोहम्मद फ़ारूक़ द्वारा भैसो की बाजार लगाई गयी। फ़ारूक़ ने बताया कि पिछले कई वर्षो से वह बकरे और भैसो की मंडी लगा रहें हैं। इस वर्ष भी प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने पर कोहिनूर कंपाउंड में बाजार लगाई गई.. बाजार में पानी, बिजली और छाई की व्यवस्था बनी रही ताकि व्यापारी और जानवरो की किसी तरह की कोई असुविधा ना हो.. इस बाजार में अच्छे जानवरो की बिक्री की गई.. इस बाजार में 10 हजार से लेकर 80 हजार तक जानवरो की बिक्री हुई हैं.. इस बाजार में उन्नाव, रायबरेली, कानपुर देहात से व्यापारी अपने जानवर लेकर आये हैं..

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh