कानपुर l नशे के विरोध में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान एक विशाल पदयात्रा शनिवार को साइट नंबर वन आयुर्वेदिक पार्क से निकाली जाएगी l यह जानकारी भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा ने दी। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि यात्रा के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ और उसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी नशा मुक्ति होकर अपना जीवन व्यतीत कर सके। यात्रा साइट नंबर वन से शुरू होकर बारादेवी चौराहा जूही डिपो किदवई नगर थाना होते हुए पुनः आयुर्वेदिक पार्क में आकर समाप्त होगी। इसके बाद यहां पर एक आम सभा का भी आयोजन किया जाएगा आयोजन में प्रमुख रूप से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ द्विवेदी सभा को संबोधित करेंगे। श्री मिश्रा ने बताया कि भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का प्रमुख उद्देश्य जन-जन में माता भगवती जगत जननी मां जगदंबा की आराधना के माध्यम से नशा मुक्त मांसाहार मुक्त चरित्रवान तथा चेतनावन समाज का निर्माण करना है। संगठन बीते तीन दशक से लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा है समय-समय पर प्रशासन को भी इस बारे में अवगत कराया जा चुका है और आगे भी कराया जाता रहेगा ताकि प्रशासन की ओर से भी नशा विरोधी कार्रवाई की जाए ताकि समाज के लोग नशे से दूर रहें। उन्होंने बताया कि अभी तक संस्थापक एवं संचालक परम पूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज के मार्गदर्शन में करोड़ों लोग माता भगवती की आराधना करते हुए नशा मुक्त हो चुके हैं।
नशामुक्त के खिलाफ लोगों को जागरूक करने वाली पदयात्रा आज से


















