विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर रामादेवी चौराहा स्थित मलिक गेस्ट हाउस में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश द्वारा भारत सेवक समाज, कानपुर मंडल, धनवंतरी सेवा समिति, आदर्श व्यापार मण्डल कानपुर नगर एवं रामादेवी व्यापार मण्डल कानपुर नगर के सहयोग से खाद्य कारोबार कार्यकर्ताओ व आम जनमानस को जागरूक करने हेतु एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में खाद्य जनित बीमारियों से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण नरेंद्र कुमार शर्मा, आशुतोष कुमार सिंह, सविता शर्मा, मंजरी मिश्रा, अजीत कुमार सिंह के साथ आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल, सुखबीर सिंह मालिक, राकेश वर्मा, गोपी श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार विश्नोई, अमित श्रीवास्तव, महेश वर्मा, रजत पांडेय, दीपक सोनी, दीपू मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
खाद्य पदार्थ की सुरक्षा पर चर्चा


















