Advertisement

परेड से खाटू श्याम दर्शन के लिए 90 यात्रियों का जत्था हुआ रवाना

कानपुर के परेड चौराहे से शनिवार रात को श्री युवा आदर्श कसौधन सेवा समिति द्वारा खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए 90 श्याम प्रेमियों का जत्था बस से रवाना हुआ। श्री युवा आदर्श कसौधन सेवा समिति के प्रबंधक विजय कसौधन के नेतृत्व मे बस रवाना हुई। जो कि रविवार सुबह होते ही खाटू पहुंच कर श्याम जी के दर्शन करेंगे। समिति के अध्यक्ष धर्म प्रकाश ने बताया की हम लोग अपने समाज का एक जत्था बस यात्रा कर खाटू श्याम दर्शन करा रहे है।
श्री युवा आदर्श कसौधन सेवा समिति के तत्वाधान में बस यात्रा 90 यात्रियों के साथ रवाना हुई। समिति द्वारा श्याम प्रेमियों के खाटू में रहने और भोजन की व्यवस्था भी की गई है। समिति के अलोक कसौधन ने कहा की बस यात्रा का उद्देश्य कसौधन समाज को खाटू से जोड़ना है और आस्था भाव की जागृति आने के उद्देश्य से हर वर्ष यात्रा में श्याम प्रेमियों को दर्शन करवाते रहेंगे। जिसमे बच्चों से लेकर वृद्ध तक सभी यात्रा मे “खाटू नरेश की जय”, “हारे के सहारे की जय” जैसे नारे लगाए भक्तों ने बस यात्रा मार्ग में “तीन बाण धारी की जय” और “मोर पंख वाले की जय” के नारो के साथ रविवार सुबह खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने पहुँचे। समिति के आशुतोष कसौधन ने बताया कि खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद जत्था सलासार बालाजी, मेहंदीपुर बालाजी,वृंदावन दर्शन करने के बाद मंगलवार शाम को वापस कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। इस मौके पर विजय कसौधन, धर्म प्रकाश,आलोक कसौधन,आशुतोष कसौधन,अमित गुप्ता,पत्रकार के के साहू,अभिषेक साहू, शिवकुमार गुप्ता, विजयलक्ष्मी जायसवाल समेत भक्तगण मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh