कानपुर। कानपुर की होनहार बेटी रियांशी सैनी ने अपने हुनर और आत्मविश्वास के दम पर ‘इंडिया’स टॉप मॉडल 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह प्रतिष्ठित टाइटल उन्हें मुंबई स्थित अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित जो इंडिया नेशनल मॉडलिंग कंपीटीशन में मिला, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से कुल 127 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच पर रियांशी ने न सिर्फ अपनी सुंदरता और आत्म-प्रस्तुति से सबको प्रभावित किया, बल्कि कई कठिन राउंड्स को पार कर फाइनल तक का सफर तय किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान के जयपुर शहर के प्रसिद्ध होटल जूल्स रिसोर्ट में किया गया, जहाँ इंटरनेशनल लेवल के प्रोफेशनल्स ने प्रतिभागियों को ग्रूमिंग, ट्रेनिंग और पोर्टफोलियो शूट्स के माध्यम से तैयार किया।
अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस के फाउंडर आकाश मित्तल ने रियांशी की सराहना करते हुए कहा, रियांशी में गज़ब की प्रतिभा है। उसे सिर्फ एक सही मंच की ज़रूरत थी, और हमें गर्व है कि हम उसके इस सफर का हिस्सा बन सके। अब वह जल्द ही विभिन्न ब्रांड शूट्स और प्रोफेशनल मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में नज़र आएंगी। इस ऐतिहासिक जीत के साथ अब रियांशी को नेशनल टेलीविज़न चैनल्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी देखा जाएगा। यह प्रतियोगिता भारत की पहली ऐसी नेशनल टीवी पर प्रसारित होने वाली मॉडलिंग प्रतियोगिता मानी जा रही है, जो युवाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करती है। रियांशी की यह उपलब्धि न सिर्फ कानपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर जुनून और मेहनत हो, तो कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है। उनके सपने को पूरा करने में उनकी मां साधना सैनी व दादा श्याम सुन्दर सैनी का बहुत बड़ा योगदान है।
कानपुर की रियांशी सैनी बनी इंडिया’स टॉप मॉडल 2025


















