कानपुर नगर। सनिगवां स्थित आर.के.मेडिकल एंड जनरल स्टोर का शुभारंभ पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया का माला एवं पटका पहनाकर स्वागत मोहित वर्मा एवं मनीष पटेल ने किया तत्पश्चात श्री भदौरिया को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने कहा कि आर के मेडिकल एवं जनरल स्टोर का संचालन दवा विक्रय करने के साथ-साथ एक पुण्य का काम भी है, मैं मोहित वर्मा को इतना ही कहना चाहूंगा कि जब भी किसी रोगी को देर रात भी दवा की आवश्यकता पड़े तो वह उसे शीघ्रता से उपलब्ध कराएं। प्रोपराइटर मोहित वर्मा ने बताया कि हमारे इस मेडिकल एवं जनरल स्टोर में एलोपैथिक दवाएं आयुर्वेदिक दवाएं जनरल प्रोडक्ट्स ब्यूटी एवं बेबी प्रोडक्ट्स कॉस्मेटिक आइटम जानवरों की दवाइयां होम्योपैथिक दवाइयां एवं ड्रेसिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह भी कहा कि क्षेत्रवासियों को सभी दवाइयां बहुत ही उचित रेट पर उपलब्ध होगी। उद्घाटन अवसर पर पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया,प्रोपराइटर मोहित वर्मा राज किशोर वर्मा सुमन देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में गूगल गोल्डन मैन गोल्डन बाबा, चैतन्य अरुण पुरी जी महाराज, पार्षद भवानी सिंह, चिंता सिंह चंदेल राम बहादुर यादव, डॉ. उत्कर्ष बाजपेई, डॉ. परितोष मिश्रा आलोक तिवारी मौजूद रहे।
आर.के.मेडिकल एंड जनरल स्टोर का भव्य शुभारंभ


















