कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ पुलिस द्वारा बहुत अमानवीय व्यवहार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला का आरोप है कि दरोगा ने कहा कि तुझे नंगा करके मारूँगा, पेट्रोल डाल के आग लगा दूँगा।
चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां में रहने वाली रानी पत्नी बाबू द्वारा पुलिस अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक उसका पति बाबू हृदय रोग बीमारी से पीड़ित है।
अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में रानी ने बताया कि वह अपने पति के गलत कार्यों के कारण काफी समय पूर्व सम्बन्ध- विच्छेद करके अलग रहती चली आ रही है। थाना पुलिस हरबंश मोहाल पति की खोज कर रही थी। पुलिस घर आकर मुझे व बच्चों को गालियाँ देती व परेशान कर रही थी। पीड़ित रानी के मुताबिक दिनांक 31 मई को दिन करीब 12 बजे थाना हरबंश मोहाल पुलिस मय महिला कांस्टेबल के साथ घर आयी, और जबरदस्ती थाने ले आयी
जिसमे मोनू शर्मा दरोगा, 2 महिला पुलिस, 2 सिपाही व एक अन्य दरोगा थे। पीड़ित के मुताबिक बमुश्किल 20 हजार रुपये लेकर पुलिस ने रानी को छोड़ा। उसने दिए गए प्रार्थना पत्र में दरोगा समेत दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।


















