Advertisement

सेंटर फॉर साइट ने कानपुर में एडवांस्ड रेटिना सर्जरी सेवाओं की शुरुआत की

कानपुर, 21 जून 2025: भारत के प्रमुख सुपर-स्पेशलिटी आई केयर नेटवर्क सेंटर फॉर साइट ने आज अपने कानपुर केंद्र में एडवांस्ड रेटिना सर्जिकल सेवाओं की शुरुआत की। इस पहल से वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड पर आधारित रेटिना देखभाल अब कानपुर और आसपास के मरीजों के लिए सुलभ हो गई है, जो नेत्र चिकित्सा में सेंटर फॉर साइट की उत्कृष्टता और भरोसे को और भी मजबूत बनाती है।
1996 में स्थापित सेंटर फॉर साइट पिछले लगभग तीन दशकों से भारत में आई केयर के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। आज यह संस्था 30+ शहरों में फैले 85 से अधिक नेत्र देखभाल केंद्रों और 350+ अनुभवी डॉक्टरों के साथ नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में इनोवेशन और कम्पैशन का समन्वय करते हुए लाखों मरीजों की दृष्टि को संवार रही है।
कानपुर में स्थापित यह नया रेटिना यूनिट जटिल रेटिनल समस्याओं की पहचान और इलाज के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इसमें रेटिनल डिटैचमेंट, उम्र संबंधी मैक्युलर डिजेनेरेशन, और प्रिमेच्योर शिशुओं में रेटिनोपैथी (ROP) जैसे रोगों के इलाज हेतु नवीनतम सर्जिकल तकनीकें उपलब्ध हैं, जिनमें वीआर-असिस्टेड रेटिनल सर्जरी, सिलिकॉन ऑयल रिमूवल (SOR) और स्क्लेरल फिक्सेटेड इंट्राओक्युलर लेंस (SFIOL) प्रत्यारोपण जैसी प्रक्रियाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, OCT (ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी), बी-स्कैन अल्ट्रासोनोग्राफी और फंडस इमेजिंग जैसे उच्च स्तरीय डायग्नोस्टिक उपकरण भी उपलब्ध हैं जो सटीक और समय पर उपचार सुनिश्चित करते हैं।
भारत को ‘डायबिटीज की राजधानी’ कहा जाना कोई संयोग नहीं है। मधुमेह से जुड़ी नेत्र समस्याओं, विशेषकर डायबिटिक रेटिनोपैथी, में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह बीमारी प्रारंभिक चरणों में बिना लक्षण के भी दृष्टि को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है। सेंटर फॉर साइट कानपुर का रेटिना यूनिट इस चुनौती से निपटने में सक्षम है और इसमें नियमित स्क्रीनिंग, मॉनिटरिंग तथा PRP लेजर, बैराज लेजर और एंडोलेजर थेरेपी जैसी उन्नत तकनीकों से उपचार की सुविधा उपलब्ध है। समय पर जांच और इलाज से डायबिटिक दृष्टिहीनता को रोका जा सकता है।
रेटिनल रोग दुनिया भर में अपरिवर्तनीय (इर्रिवर्सिबल) दृष्टिहीनता के प्रमुख कारणों में से एक हैं और इनका मौन रूप से बढ़ना इन्हें और भी खतरनाक बनाता है। अब इन उन्नत सेवाओं की कानपुर में उपलब्धता से मरीजों को रेटिना उपचार के लिए महानगरों की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी—उन्हें अपने ही शहर में भरोसेमंद और अत्याधुनिक नेत्र देखभाल मिल सकेगी।
सेवाओं के शुभारंभ के अवसर पर सेंटर फॉर साइट कानपुर में रेटिना सर्जन डॉ. प्रणव सलूजा ने कहा, “दृष्टि केवल देखने की क्षमता नहीं, बल्कि जीवन से, अपनों से और अपने उद्देश्य से जुड़ने का जरिया है। रेटिनल बीमारियां अक्सर तब तक नजर नहीं आतीं जब तक बहुत देर न हो जाए। इस नई सुविधा के ज़रिए हम कानपुरवासियों को वह देखभाल उपलब्ध करा रहे हैं जो समय रहते उनकी दृष्टि की रक्षा कर सकती है।”
इस अवसर पर डॉ. विशाल सक्सेना, सीनियर कंसल्टेंट – कैटरेक्ट एवं मेडिकल रेटिना, तथा डॉ. डॉ. मनीषा द्विवेदी, कंसल्टेंट – कैटरेक्ट, रिफ्रेक्टिव एवं कॉर्निया सेवाएं भी मौजूद रहे। डॉ. मनीष सेंटर पर कॉर्निया ट्रांसप्लांट सहित कॉर्निया संबंधी कई जटिल इलाज भी सफलतापूर्वक कर रहे हैं।

इस नई शुरुआत के साथ सेंटर फॉर साइट अपनी यह प्रतिबद्धता दोहराता है कि विश्वस्तरीय नेत्र चिकित्सा को हर किसी के लिए सुलभ और साकार बनाया जाए—जहाँ चिकित्सा विशेषज्ञता, दया भाव और अत्याधुनिक तकनीक एक छत के नीचे मिलें।
क्योंकि जब बात आपकी आंखों की हो—तो समझौता न करें। भरोसा करें विशेषज्ञों पर।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh