कानपुर,कानपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान में पत्रकार स्व.अजय अग्निहोत्री की स्मृति में बुधवार को मेदांता अस्पताल के सहयोग से पत्रकारों के लिए स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया वही सौ से अधिक पत्रकारों के स्वास्थ की जांच कराई और उनको सुझाव दिए गए कानपुर प्रेस क्लब कार्यालय में शिविर के दौरान ब्लडप्रेशर,शुगर,दिल और हड्डियों की जांचे आधुनिक मशीनों के जरिये की गईं। 60 फीसदी से अधिक पत्रकारों में हाई ब्लडप्रेशर और शुगर की समस्या पाई गई। कई में हड्डियों में कमज़ोरी की भी शिकायत मिली मेदांता अस्पताल, लखनऊ के विशेषज्ञ डॉ. गौरव चौहान ने बताया कि तनाव, अनियमित खानपान, अनियमित दिनचर्या और बेहद भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते शुगर और ब्लडप्रेशर की समस्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ दुरुस्त रखने के लिए इन सबके बीच संतुलन बनाना बेहद ज़रूरी है l नियमित चेकअप ज़रूर करवाएं,तनाव से बचें और कोशिश करें कि घर में बना भोजन ही करें। योग, ध्यान और हल्की कसरत से बहुत लाभ होगा। थोड़ा पैदल चलना बहुत लाभकारी है। प्रतिरोधक क्षमता कम होने से थकान,आलस आता है और रोग जल्दी पकड़ लेता है। डॉक्टर से सुझाव के बाद ही कोई दवा लें और इलाज करें। इस दौरान मेदांता अस्पताल के डॉ. अनिल चौधरी,तेज़स्वी दीक्षित,ऋषभ पांडे,शेषमनी वर्मा,पुनीत कुमार,सुशील और उनकी टीम मौजूद रही। कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई ने मेदांता अस्पताल प्रबंधन,चिकित्सकों और स्टॉफ का आभार जताते हुए कहा कि आगे भी पत्रकारों के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर महामंत्री शैलेश अवस्थी,उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत,वरिष्ठ मंत्री मोहित दुबे,मंत्री शिवराज साहू,कोषाध्यक्ष सुनील साहू,दीपक सिंह,उत्सव शुक्ला,मयंक मिश्रा,रोहित निगम,गगन,वरिष्ठ पत्रकार आलोक पांडे,अमित सिंह,अभिषेक मिश्रा,स्वप्निल तिवारी,आनंद शर्मा,शुभम शर्मा,कुशाग्र अवस्थी,विक्रम,शाहनवाज खान,हैदर अली सहित पत्रकार मौजूद रहे।
मेदांता अस्पताल के सहयोग से पत्रकारों के लिए स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन


















