कानपुर,लायंस क्लब ऑफ कानपुर गैंजेज 321-B2 द्वारा लायन धनंजय जैन उपाध्यक्ष प्रथम की अध्यक्षता में होटल ब्रिज जी टी रोड कानपुर में चार्टर्ड नाईट / पी डी जी – एम जे एफ सम्मान एवं वार्षिक पुरस्कार समारोह लायंस के सितारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ रमेश अवस्थी सांसद मुख्य अतिथि व लायन महेंद्र मोहन गुप्ता उद्घाटनकर्ता की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ हुआ वही रमेश अवस्थी सांसद ने अपने सम्बोधन में क्लब की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सदैव ही क्लब के कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं। लायन महेंद्र मोहन गुप्ता जो क्लब के संरक्षक भी हैं उन्होंने सभी सदस्यों को शुभकामनायें दी और क्लब के उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए निरंतर इसी प्रकार कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया क्लब के दो चार्टर सदस्यों, पांच पूर्व मण्डलाध्यक्षों और 14 एम जे एफ सदस्यों के सम्मान के पश्चात् क्लब के समर्पित एवं उत्कृष्ट सेवाभावी सदस्यों को विरासत के स्तम्भ,अनुदान कर्ता आदि श्रेणियों में सम्मानित किया गया लायन ऑफ़ द ईयर पुरुस्कार संयुक्त रूप से लायन नवनीत निगम व लायन विवेक गुप्ता को दिया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में लायन ज्ञान प्रकाश गुप्ता, लायन शरद अग्निहोत्री एवं लायन विश्व रतन त्रिपाठी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई
मंच संचालन लायन कंचन कपूर और लायन सुभद्रा सक्सेना सचिव द्वारा किया गया वही उपाध्यक्ष विराट गुप्ता ने बताया कि जो साल भर क्लब में सेवा का कार्य करता है तन, मन और आर्थिक सहयोग से साथ देता है हमारा क्लब वर्ष के अंत में उनका सम्मान होता है आज लगभग 75 लोगों का सम्मान हुआ है इसी के साथ क्लब की त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया गणमान्य अतिथियों और सदस्यों द्वारा चार्टर्ड नाइट और बर्थडे केक कटिंग कर यह समारोह संपन्न हुआ वही इस अवसर पर
एम जे एफ लायन गोपाल तुलसियान,लायन चित्रा दयाल,लायन राजकुमार अग्रवाल पी डी जी,लायन अनिल गुप्ता पी डी जी, लायन रेनू गुप्ता कोषाध्यक्ष,उपाध्यक्ष विराट गुप्ता,एम जे एफ लायन डॉ वी के कपूर लायन विनोद बाजपेयी,महीप सक्सेना,पवन गुप्ता,लायन दिलीप गुप्ता,लायन मनोज अग्रवाल सहित अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे।
लायंस क्लब ऑफ कानपुर गैंजेज 321-B2 द्वारा लायंस के सितारे का आयोजन हुआ


















