स्वर्गीय रेवती रमण मोहन जी की स्मृति में उर्सला अस्पताल में स्वल्पाहार एवं फ्रूटी वितरण स्वर्गीय रेवती रमण मोहन जी गरीबों एवं असहायों की सदैव सहायता करते थे
शिक्षक होने के साथ-साथ वह वरिष्ठ समाजसेवी एवं सुप्रसिद्ध आशु कवि भी थे वह समाज के लोगों की आवश्यकता को बहुत गहराई से समझते थे
प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आरोग्यधाम की संस्थापिका श्रीमती पुष्पा मोहन ने उर्सला अस्पताल में सीएमएस डॉक्टर एचडी अग्रवाल एवं शैलेंद्र तिवारी जी की उपस्थिति में 75 से अधिक मरीजों एवं तीमारदारों को स्वल्पाहार और फ्रूटी वितरण किया
इस अवसर पर डॉ हेमंत मोहन व डॉक्टर आरती मोहन ने सीएमएस डॉक्टर अग्रवाल और डॉक्टर शैलेंद्र तिवारी जी को शॉल पहनकर मोहन जी के द्वारा लिखी कविता जो कि उन्होंने मुख्यमंत्री जी के लिए लिखी थी सब प्रेम भेंट की इस अवसर पर इलाहाबाद बैंक के भूत पूर्व प्रबंधक रामेंद्र नाथ खन्ना समीर शुक्ला डॉ आरती मोहन पूजा सिंह उमा शर्मा रमा शर्मा महेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे
स्वर्गीय रेवती रमण मोहन जी की स्मृति में उर्सला अस्पताल में स्वल्पाहार एवं फ्रूटी वितरण


















