कानपुर। स्वर्गीय रेवती रमण मोहन जी की पुण्यतिथि के अवसर पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत ग्वालटोली थाना परिसर में एक निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डेंगू, चिकनगुनिया एवं मौसमी रोगों से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आरोग्यधाम की संस्थापिका श्रीमती पुष्पा मोहन द्वारा स्व. मोहन जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर थाना ग्वालटोली के इंस्पेक्टर श्री अमन सिंह, महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तथा अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
शिविर में वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. हेमंत मोहन एवं डॉ. आरती मोहन ने पुलिसकर्मियों को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, चर्म रोग, वायरल फीवर, गैस्ट्राइटिस, डायरिया, उल्टी, खांसी, जुकाम जैसी समस्याओं से संबंधित निःशुल्क होम्योपैथिक परामर्श एवं दवाएं प्रदान कीं। डॉ. आरती मोहन ने विशेष रूप से महिला पुलिसकर्मियों को हार्मोनल असंतुलन और बढ़ते वजन से संबंधित सुझाव दिए।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कृष्णा दीक्षित, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अर्जुन शाखा के प्रभारी महेश मिश्रा, राहुल शर्मा, के. डी. मिश्रा, उमा शर्मा, पूजा सिंह, श्रुति शर्मा, रामेंद्र नाथ खन्ना, इलाहाबाद बैंक की रमा शर्मा सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।
इंस्पेक्टर अमन सिंह को आरोग्यधाम की टीम द्वारा अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने इस प्रकार के जनहितकारी आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि बदलते मौसम में इस प्रकार के जागरूकता शिविर अत्यंत आवश्यक हैं।
स्वर्गीय रेवती रमण मोहन जी समाजसेवा और होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान के लिए सदैव याद किए जाते रहेंगे।


















