Advertisement

25 हजार का इनामिया शातिर लुटेरा हुआ अरेस्ट

कानपुर__25 हजार का इनामिया शातिर लुटेरा हुआ अरेस्ट।

नौबस्ता थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम को मिली सफलता।

पुलिस ने शातिर आशीष को अरेस्ट कर जेल भेजा।

पुलिस ने शातिर के पास से लूट के दो मोबाइल बरामद किए।

महिला अधिवक्ता से पर्स-मोबाइल लूट में वांछित था शातिर।

शातिर आशीष कपूर पर विभिन्न थानों में पहले से दर्ज़ है 15 केस।

महिला अधिवक्ता से लूट प्रकरण में दो आरोपी पहले जा चुके जेल।

नौबस्ता थानाक्षेत्र के माया क्रिस्टल होटल के पास हुई थी लूट।

डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

 

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh