भारत के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल मेयो कॉलेज अजमेर के स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश और दुनिया में जश्न का माहौल है। इसी कड़ी में कानपुर में भी दो दिवसीय आयोजन की तैयारी है। इस सिलसिले में शनिवार को बिठूर स्थित होटल गंगा वैली में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें मेयो कॉलेज से पासआउट छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और आगामी आयोजनों की जानकारी साझा की।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मेयो कॉलेज ओल्ड बॉयज समिति के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल भवानी सिंह ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ एक जश्न नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव और नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का जरिया भी है। उन्होंने कहा,
“इस आयोजन का उद्देश्य पुराने और नए विद्यार्थियों को एक मंच पर लाकर एकजुट करना है, ताकि हम भविष्य की दिशा तय कर सकें और अगले 150 वर्षों की रूपरेखा तैयार कर सकें।”
इस अवसर पर मेयो बॉयज कॉलेज और गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्यगण, पूर्व छात्र और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिरकत करने आए सैकड़ों लोगों ने कॉलेज के साथ अपने जुड़ाव और स्मृतियों को साझा किया।
गौरतलब है कि मेयो कॉलेज अजमेर, जिसे ‘भारत का ईटन’ भी कहा जाता है, 1875 में स्थापित हुआ था और यह शिक्षा, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के क्षेत्र में देशभर में अपनी अलग पहचान रखता है।


















