Advertisement

दि इम्पीरियल होटल में आयोजित रोटरी अभिनन्दन एवं म्यूजिकल नाइट के मुख्य अतिथि चेयरमैन विजय कपूर ने शुभारम्भ किया

कानपुर,(स्वप्निल तिवारी)रोटरी क्लब आफ कानपुर द्वारा अपने सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु दादा नगर औद्योग्रिक क्षेत्र स्थित दि इम्पीरियल होटल में आयोजित रोटरी अभिनन्दन एवं म्यूजिकल नाइट के मुख्य अतिथि चेयरमैन विजय कपूर ने शुभारम्भ किया एवं वर्ष 2024-25 में जिन सदस्यों ने अपना अतुलनीय सहयोग प्रदान किया,उन सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। रोटरी क्लब कानपुर एशिया में सबसे पुराना व सर्वाधिक सदस्यों वाले क्लबों में से एक है,जिसका बहुत गरिमामयी और गौरवशाली इतिहास रहा है। रोटरी क्लब मानव कल्याण की एक अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय संस्था है। इसकी अद्वितीय मानवीय सेवायें अन्य संस्थाओं के लिये सदैव अनुकरणीय व आदर्श रही है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष और सदस्यों ने आश्वस्त किया है कि दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में 2100 फलदार पौधे लगाने के लक्ष्य में वे अपना पूर्ण योगदान देंगे। इस आयोजन में प्रमुख रूप से मनोज अग्रवाल,क्लब के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल,सचिव दीपक अग्रवाल,समरेन्द्र सिंह राणा,ट्रेजरार ऋषभ कुमार ओमर,मुकुल टंडन,राजवीर सिंह ग्रोवर,सुधीर मेहरोत्रा,तरुण खन्ना,अभिषेक सिंघानिया, सुशील कुमार अग्रवाल,धनपत जैन,मनोज गुप्ता,अनुराग जैन, अपर्णा जैन,नीना अवस्थी, जयकुमार अग्रवाल,मकसूद खान,देवांश भाटिया,रूफी वकी, अनुराग कपूर,सी.के. अरोरा, योगेंद्र कुमार,पी.एन.जैन,तारिक सिद्दीकी,शिवांगिनी,राज लूथरा, कुमकुम अग्रवाल,साधना अग्रवाल,नीता अग्रवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh