कानपुर। थाना रावतपुर के शारदा नगर में रविवार को दसवीं मोहर्रम पर ताज़िया जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल अक़ीदातमंदो ने लाठी-डंडे से करतब दिखाए। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा। शारदा नगर समेत क्षेत्र में मोहर्रम का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। रविवार को 10 वीं मोहर्रम जुलूस लेकर सभी क़र्बला पहुंचे। जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन भी अलर्ट दिखाई दिया। रावतपुर के रौशन नगर, शारदा नगर और गुरुदेव पैलेस, थाना रावतपुर क्षेत्र के कई इलाकों से जुलूस निकला गया। 10 वीं मोहर्रम को दोपहर बाद ताजिया जुलूस उठाया गया जहा पर विभिन्न मार्गो से होकर रात मे रावतपुर गांव स्तिथ करबला पहुंची जहां पर ताज़िया को दफ़नाया गया। शारदा नगर क्षेत्र के युवाओं ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया खास तौर पर एसीपी कल्याणपुर एवं रावतपुर इंस्पेक्टर को धन्यवाद दिया। पुलिस के साथ पीएसी बल मौजूद रहा। कल्याणपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि जुलूस के मद्देनजर पुलिस बल के साथ पीएसी बल को भी लगाया गया है। इस मौके पर हाजी मुश्ताक, शाहरुख सोलंकी, मो आमिर,इख़लाख़ अहमद, मो शाहिद, मो आतिफ, नूरी मलिक,जमील अहमद,राशिद, असद, इब्राहिम रजा समेत कई लोग मौजूद रहे।
या अली या हुसैन की सदाओं के साथ निकला ताजिया जुलूस


















